गोला कोतवाली पुलिस ने अन्तर्जनपदीय गिरोह के 04 चोरों को किया गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 21.01.2025 को समय 10.10 बजे गोला पुलिस टीम द्वारा कस्बा गोला के तहसील मोड से कोंधवा जाने वाले रास्ते से चोरी के अन्तर्जनपदीय गिरोह के 04 शातिर चोर 1. वारिस अली पुत्र मुबारक अली उम्र 36 वर्ष नि0 काशीराम कालोनी कस्बा व थाना गोला जिला खीरी, 2. सिराजुद्दीन उर्फ सिराज पुत्र असलम उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बासुरा थाना रामपुर मथुरा, जिला सीतापुर हालपता न्यू हैदरगंज निकट सोना भट्टा थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ 3. मो0 अफजल पुत्र फजलुर्रहमान उम्र 24 वर्ष निवासी पैगम्बरपुर थाना लोनी कटरा जिला बाराबंकी हाल पता मडियावँ गाँव निकट साही मस्जिद पक्की चौक थाना जानकीपुरम जिला लखनऊ 4. फुरकान पुत्र मेंहदी हसन उम्र 38 निवासी मो0 गढी कस्बा व थाना गोला जिला खीरी को चोरी किये गये सामान तथा चोरी में प्रयुक्त औजार व वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया। पकडे गये अभियुक्तों द्वारा कस्बा गोला में की गयी अलग -अलग चोरी के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 639/2024 धारा 305ए, 331(4) बीएनएस थाना गोला खीरी, मु0अ0सं0 15/2025 धारा 305ए, 331(4) बीएनएस थाना गोला खीरी, मु0अ0सं0 28/2025 धारा 305ए, 331(4) बीएनएस थाना गोला खीरी पंजीकृत है । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 राजन कुमार,उ0नि0 श्री मो0 अनीस,उ0नि0 योगेश कुमार,कां0 बोबी कुमार,कां0 प्रदीप कुमार,कां0 जीशान अली,कां0 अनुज सागर,कां0 गौरव सिंह,कां0 महताब आलम सर्विलांस सेल,हे0कां0 संजय कुमार स्वाट टीम,कां0 सिकन्दर सिंह,कां0 श्रीओम स्वाट टीम रहे सामिल।