जागरूकता वैन को पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
औरत के सहयोग बिना हर बदलाव है अधूरा
बहराइच | पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आगा खां फाउन्डेशन द्वारा आयोजित (महिला हिंसा विरोध दिवस से मानवाधिकार दिवस) जनजागरुकता अभियान ; जिसे दिनांक 28.11.2024 से 10.12.2024 तक जनपद बहराइच में चलाया जाना है, के अन्तर्गत *पुलिस अधीक्षक बहराइच वृन्दा शुक्ला* द्वारा जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । इसका मकसद महिलाओं के प्रति हो रहे अत्याचार के विरूद्ध महिलाओं को जागरूक करना है तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाना व घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाना है । जनजागरुकता अभियान के तहत पीड़ित महिलाओं की सहायता के लिए शासन द्वारा विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों जैसे- 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्पलाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी जायेगी | कार्यक्रम में महिला प्रधान तथा महिला वार्ड सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे जिनको प्रोत्साहित करते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि वह अपने माध्यम से अपने क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं को प्रोत्साहित करें कि घरेलू हिंसा को चुपचाप अब न सहें | यह बड़ी संख्या में सभी वर्गों के घरों को प्रभावित करने वाली समस्या है जिसे महिलाएं सामाजिक कुरीति मानते हुए उस पर अक्सर चुप रह जाती है परंतु पुलिस के पास विभिन्न प्रकार के समाधान हैं जैसे मध्यस्थता, 112 के इमरजेंसी रिस्पांस वाहन, मुकदमे तथा जागरूकता कार्यक्रम जिनके माध्यम से महिलाओं की समस्याओं का निराकरण कराया जा सकता है तथा उनके घर की स्थिति में सुधार लाया जा सकता है। उनके द्वारा पुलिस में इस सम्बन्ध में व्यवस्थित कार्यवाही का उदाहरण देते हुए बताया गया कि विभिन्न स्थानों पर महिलाओं के घरेलू हिंसा की शिकायत पर जो शिकायत की प्रार्थना पत्र प्राप्त होते हैं ; उनमें लगभग 1000 प्रार्थना पत्रों पर इस वर्ष कार्यवाही की गई है ; जिसमें से लगभग 88% प्रकरणों में मात्र पुलिस की मध्यस्थता तथा काउंसलिंग के माध्यम से ही घर की स्थिति में सुधार हुआ है तथा एक बहुत छोटी संख्या में मुकदमे पंजीकृत करने की नौबत आई है परंतु इस प्रकार का सकारात्मक सहयोग भी महिलाओं को तभी प्रदान किया जा सकता है ; यदि महिलाएं अपने साथ हो रही उत्पीड़न या हिंसा के सम्बन्ध में आवाज़ उठाएं तो इसी संबंध में यह जागरूकता कार्यक्रम तथा जागरूकता वाहन का विमोचन किया गया ; ताकि घरेलू हिंसा को प्रभावी रूप से नियंत्रित किया जा सके। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी, क्षेत्राधिकारी पयागपुर राहुल पांडेय, क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन हर्षिता तिवारी, फांउन्डेशन के आयोजनकर्ता और प्रतिभाग करने वाली महिलायें उपस्थित रही ।