योगाचार्य दीप नरायन महर्षि पतंजलि योग रत्न सम्मान से हुए सम्मानित
ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच | अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के तत्वाधान में महर्षि पतंजलि योग रत्न सम्मान समारोह का आयोजन नई दिल्ली में दिनांक 24/11/24 रविवार को कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के डिप्टी स्पीकर सभागार में हुआ ; जिसमें पूरे देश से आए योगाचार्य जिन्होंने योग के क्षेत्र में काम किया और योग के प्रति लोगों को जागरुक कर रहे हैं उनको सम्मानित किया गया | कार्यक्रम की इसी कड़ी में बहराइच जिले के योगाचार्य दीपनरायन धनगर को भी महर्षि योग रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया | मिली जानकारी अनुसार योगाचार्य दीप नारायण धनगर देवीपाटन मंडल के प्रथम और प्रदेश के उन पांच व्यक्तियों में से हैं ;जिनको यह सम्मान मिला है | योगाचार्य दीप नरायन देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरीद्वार उत्तराखंड से योग विज्ञान में स्नातक और पर स्नातक की पढ़ाई करके देश के कई प्रदेशों तथा नेपाल भूटान आदि देशों में योग का प्रचार प्रसार जाकर कर चुके हैं और वह योग के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं | इस समय योगाचार्य दीप नरायन बहराइच जिले में स्थापित गायत्री शक्तिपीठ पर रहकर बहराइच जिले में लोगों को योग कराकर तथा योग प्रति लोगों को जागरुक कर रहे हैं | इस सम्मान का श्रेय वह अपने माता-पिता गुरुजनों तथा उन सभी शुभ चिंतकों को देना चाहते हैं जो लोग उनका योग के क्षेत्र में कार्य करने में निरन्तर सहयोग कर रहे हैं |