जिला अधिकारी बहराइच से किया सार्वजनिक रास्ता बंद होने की शिकायत
ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश
पयागपुर / बहराइच | पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गंजवा दाखिला इमलिया गंज में सार्वजनिक रास्ते के बंद होने की शिकायत जिला अधिकारी बहराइच से ग्राम प्रधान के साथ ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग किया है | ग्राम प्रधान इमलियागंज रामसमुझ वर्मा , ग्रामीणों में रामसजन यादव, रामकुमार, नीबर , खुशीराम विजय कुमार सूरज विश्वकर्मा अनिल यादव ननके यादव चंद्र प्रकाश आदि दर्जनों लोगों ने बताया कि ग्राम गंजवा निवासी अवधेश पुत्र छागुर अपने दबंगई के चलते सार्वजनिक रास्ते पर कब्जा कर लिया है जिसकी कई बार शिकायत संबंधित अधिकारियों से किया गया परंतु कार्रवाई नहीं की गई ; जबकि ग्राम प्रधान रामसमुझ वर्मा ने कई बार रास्ता खाली कराए जाने के संबंध में पंचायत भी कर चुके हैं ; फिर भी सार्वजनिक रास्ता बंद किया जा रहा है | रास्ता बंद होने से सैकड़ो परिवार के लोगों को परेशानी होगी ; इसकी शिकायत जिला अधिकारी बहराइच को प्रार्थना पत्र देकर ग्रामीणों की तरफ से कार्यवाही की मांग किया गया है |