भारत सरकार की एडिप योजना अंतर्गत 64 दिव्यांग जनों ने सहायक उपकरण पाने के लिए पयागपुर ब्लॉक पर कराया रजिस्ट्रेशन
ब्यूरो चीफ दैनिक बुद्ध का सन्देश
दैनिक बुद्ध का सन्देश
पयागपुर / बहराइच | भारत सरकार के द्वारा एडिप योजना चलाई जा रही है जो दिव्यांग जनों के लिए उपयोगी साबित हो रही है | जिसके अंतर्गत दिव्यांग जनों का रजिस्ट्रेशन कर उन्हें सहायक उपकरण ट्राई साइकिल व्हीलचेयर एवं मोटराइज्ड ट्राई साइकिल बैटरी संचालित प्रदान किया जाएगा | जिसके लिए आज पयागपुर विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक विशेश्वर, पयागपुर ,हुजूरपुर एवं कैसरगंज के दिव्यांग जनों ने पयागपुर ब्लॉक पर आकर अपना अपना रजिस्ट्रेशन कराया ताकि उन्हें सहायक उपकरण आसानी से मिल सके | सहायक उपकरण का रजिस्ट्रेशन पयागपुर ब्लॉक पर खंड विकास अधिकारी पयागपुर दीपेंद्र कुमार पांडेय के नेतृत्व में किया गया | इस योजना से दिव्यांग जनों को विशेष लाभ मिलेगा ; जैसे उन्हें ट्राई साइकिल , व्हीलचेयर या मोटराइज्ड ट्राई साइकिल( बैटरी संचालित ) मिल जाने से उनको आने-जाने में किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा और दूसरे पर निर्भर भी नहीं रहना पड़ेगा बल्कि इस उपकरण की सहायता से वह आत्मनिर्भर हो जाएंगे |