छठ पूजा के दौरान विभिन्न स्थान पर बने हुए घाट का पुलिस ने किया निरीक्षण
दैनिक बुद्ध का सन्देश
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच | सूर्य देव की उपासना एवं पूजन करने के लिए छठ का त्यौहार लोग बड़े उत्साह एवं कामना के साथ मानते हैं ताकि उनके परिवार में रहने वाले लोगों का कल्याण हो सके ; इसके लिए महिलाएं निर्जला व्रत रखती है और सूर्य देव के निकलने के दौरान जल के द्वारा अर्घ्य देकर अपने और अपने पति और बच्चों के कल्याण के लिए सूर्य देव से प्रार्थना करती है | छठ का त्यौहार पूर्वांचल में रहने वाले लोगों का त्यौहार है लेकिन अब धीरे-धीरे बहराइच जिले के विभिन्न तहसीलों में यह त्यौहार काफी हद तक मनाया जाने लगा है इसके पीछे एक यही कारण है कि पूर्वांचल से लोग आकर के बहराइच शहर और शहर से सटे हुए विभिन्न तहसीलों में जाकर बस गए हैं जिनके कारण इनके द्वारा छठ त्यौहार का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है | इसी के तहत तहसील पयागपुर स्थित ग्राम खजुरार बेलहा के पास बने घाट और छठ पूजा स्थल कोट बाजार, तालाब बघेल के तट पर बना फूलमती घाट तथा टेढ़ी नदी के तट पर बने हुए झुलाघाट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने जाकर मौके का मुआयना और जांच किया तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने लोगों को जागरुक भी किया ताकि पूजा करने के दौरान किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत छठ पूजा करने वाली महिलाओं और उनके परिवारों को ना उठानी पड़े | इसके लिए पयागपुर पुलिस पहले से ही काफी चुस्त दुरुस्त नजर आ रही है तथा सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर काफी सर्तक एवं संवेदनशील जगहों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं | किसी भी अशांति व उपद्रव से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद उपाय कर दिए गए हैं |