सिद्धार्थनगर : नव युवक ग्राम विकास समिति ने क्षेत्र की समस्याओं को जिलाअधिकारी को लिखा पत्र
दैनिक बुद्ध का संदेश
इटवा/सिद्धार्थनगर। नव युवक ग्राम विकास समिति ने क्षेत्रीय जनता ने क्षेत्रीय समस्या को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी से निराकरण की मांग की । समिति के अध्यक्ष डा . जंगबहादुर चौधरी ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि पहला गौरा नहर की सड़क को पकरैला में जोड़ने के लिए और पकरैला से रानीजोत तक सड़क निर्माण ,रसूलपुर से सेमरा तक पक्की सड़क जोड़ने तथा तकियवा ।छड सेंटर के मरम्मत और अतिरिक्त कमरे का निर्माण ताकि प्रसव आदि के लिए छेत्र की महिलाओं को आवश्यक इलाज अपने सेंटर पर हो सके। गांव के टोला मंगूआ या गौरा,कपियां में चिन्हित कर । छड सेंटर बनवाने की मांग 3,सिसवा बुजुर्ग से बहुती कुटी तक सड़क मरम्मत की मांग,4,छेत्र में आस पास के गांव में ।छड और कोटेदार के माध्यम से टीकाकरण के दिन आयुष्मान कार्ड बनवाने और राशन कार्ड में बढ़ोत्तरी की मांग की गई। समाज सेवी जंगबहादुर चौधरी ने क्षेत्र की जनता को लेकर एक बैठक की और अपने गांव की समस्याओ से सबको अवगत कराया जिससे गांव की जनता ने मिलकर अपनी मांगो को लेकर जिलाधिकारी एक लिखा की इन समस्याओ से जल्द निपटारा हो सके।