गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्वार्थनगर : रेहड़ी, पटरी/फेरीवाले अधिक से अधिक लोग उठायें पीएम स्वनिधि योजना का लाभ – चेयरमैन सुनील अग्रहरि

दैनिक बुद्ध का संदेश
बढ़नी/सिद्वार्थनगर। रेहड़ी-पटरी व फेरी वालों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करते हुये चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने लोगों से अपील की है कि वे इस योजना का लाभ लेकर अपने व्यवसाय को सशक्त बनायें। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत, रेहड़ी- पटरी वालों को ₹10,000/- से लेकर ₹50000/- तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाता है, जिससे वे अपना व्यवसाय सुचारू रूप से चला सकें और अपनी आजीविका को स्थिर बना सकें। आगे चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने कहा कि यह योजना छोटे व्यापारियों को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करने और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने सभी पात्र व्यक्तियों से योजना के तहत आवेदन करने का आग्रह किया ताकि अधिक से अधिक लोग इसका फायदा उठा सकें और अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकें। वहीं चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने जानकारी दी कि अब तक प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 400 से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह संख्या दिखाती है कि रेहड़ी-पटरी और फेरी वाले इस योजना का लाभ उठाने के लिए जागरूक हो रहे हैं और अपने व्यवसाय को सशक्त बनाने के लिए कदम बढ़ा रहे हैं। श्री अग्रहरि ने आगे कहा कि प्रशासन सभी आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करने के लिए प्रयासरत है, ताकि सभी पात्र लाभार्थियों को समय पर आर्थिक सहायता मिल सकें। उन्होंने अन्य लोगों को भी योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया और अधिक से अधिक आवेदन करने का आग्रह किया।

Related Articles

Back to top button