गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : लाडली के पिता ने लगाया हत्या का आरोप, किया मुख्यमंत्री से शिकायत

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। बिगत दिनों थाना चिल्हियां के ग्राम बुकनिया में एक युवती का छत से लटकता हुआ शव मिलने पर जहां पूरे गांव में हंगामा मच गया था तो वहीं युवती का शव दूसरे समुदाय के घर में लगे कुंडी से लटकते हुये मिला था जिसको लेकर जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है घटनाक्रम में युवती लाडली के पिता ने अब हत्या का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से कार्रवाई कर हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है युवती के पिता राम केवल ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी लड़की को कैसर अली की पत्नी और पुत्रों ने मिलकर मारा है लेकिन पुलिस आत्महत्या दिखाने में तुली हुई है आरोप लगाते हुए राम केवल ने कहा कि कैसर अली के परिवार ने मेरी लड़की को बहला फुसलाकर अपने घर बुलाकर उसकी हत्या कर दी है लेकिन पुलिस ने कई लोगों को शामिल नहीं किया है जिसमें रोशन अली पुत्र कैसर अली व एहसान अली पुत्र का कैसर अली, वाजिद अली पुत्र कैसर अली, सिद्दीकी खान पुत्र स्वर्गीय रहमत अली, अफसर अहमद पुत्र भुट्टृ, मोहम्मद जावेद पुत्र याकूब जो ग्राम बुकनिया व गयासुद्दीन पुत्र टीर्रू जो ग्राम रक्सा एवं ग्राम प्रधान राम नरेश यादव के सहयोग से मिलकर सुनियोजित ढंग से मेरी लड़की की हत्या की है लेकिन पुलिस इन सब पर हत्या का मुकदमा नहीं दर्ज कर रही है वैसे जन चर्चाओं की माने तो आखिर किस प्रकार से एक लड़की दूसरे के घर जाकर आत्महत्या करेगी यदि उसे आत्महत्या करना होगा तो वह अपने घर पर ही करेगी लेकिन जहां पुलिस अपना पल्ला झाड़ने में लगी है तो वहीं आरोपी भी अपने को निर्दाेष सिद्ध करने के लिए पैसे के बल पर गरीब को न्याय दिलाने पर रोक लगाते नजर आ रहे हैं यदि पुलिस विभाग द्वारा सही ढंग से जांच की जाए तो बहुत कुछ असलियत सामने आ सकता है जिसमें हत्या है कि नहीं है यह बातें भी खुल सकती हैं अब देखना है कि पुलिस अपना पल्ला झाड़ती है या सही आरोपी को गिरफ्तार करती है।

Related Articles

Back to top button