बस्ती : सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतिम दिवस को राजकीय महिला इण्टर कालेज बस्ती में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का समारोह समापन
दैनिक बुद्ध का संदेश
बस्ती। मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन के पत्र संख्या 2577/तीस-3/2024 दिनॉक 26.09.2024 के द्वारा समस्त स्टेक होल्डर विभागों के सहयोग से दिनांक 02.10.2024 से 16.10.2024 सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाये जाने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के क्रम में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतिम दिवस को राजकीय महिला इण्टर कालेज बस्ती में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी, विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती रहे। कार्यक्रम में राजकीय बालिका इण्टर कालेज व राजकीय इण्टर कालेज बस्ती के लगभग 500 छात्र/छात्राएॅ उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम बालिकाओं ने स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी बस्ती द्वारा छात्र/छात्राओ को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों से सम्बन्धित कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती एवं क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा यातायात से सम्बन्धित विभिन्न पहलुओं पर यथा अपने परिवार के लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट/सीट बेल्ट का उपयोग करने, सड़कों का साफ और स्वच्छ रखने तथा यदि मार्ग पर कोई अवरोधक है तो सहयोग द्वारा उसे हटाने जिससे सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके साथ ही यातायात के विभिन्न नियमों का पालन करने/अपने परिवार तथा आसपास के लोगों से कराने हेतु बच्चों को जागरूक किया गया।
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) पंकज सिंह द्वारा जनपद के महाविद्यालयों में गठित सड़क सुरक्षा क्लब के नोडल अधिकारियों को बैज लगाकर सम्मानित किया गया। सागर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद ओझा तथा उनके सहयोगी अजीत कुुमार एवं कुलदीप द्वारा जनपद में घायलों को गोल्डेन ऑवर (दुर्घटना से एक घण्टे के अंदर) में अस्पताल पहुॅचाने एवं उनकी जान बचाने हेतु गुड सेमेरिटन (नेक आदमी) के रूप में प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर अपर जिलाधिकारी बस्ती द्वारा अपने अनुभवों को साझा करते हुए प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भविष्य के युवाओं को प्रोत्साहित भी किया गया। कार्यक्रम के अंत मे राजकीय बालिका इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या सण्डिला चौधरी द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए आग्रह किया कि उक्त प्रकार के सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जागरूकता कार्यक्रम को निरंतर आयोजित कराया जाये जिससे आम जनमानस को सड़क दुर्घटना से बचाया जा सके। कार्यक्रम अंतिम चरण में सागर सेवा ट्रस्ट एवं परिवहन विभाग के सहयोग से अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, सम्भागीय परिवहन अधिकारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा मार्ग पर बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को निःशुल्क हेलमेट वितरित कर सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रति पाल सिंह चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओ 0पी0 सिंह, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) रविकांत शुक्ल, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/ प्रवर्तन) पंकज सिंह, क्षेत्रात्रिकारी सदर बस्ती, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ए0के0 चौधरी, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीएसआरटीसी आयुष भटनागर, उप जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज बस्ती, प्रधानाचार्या राजकीय महिला इण्टर कालेज बस्ती सण्डिला चौधरी, संजय कुमार दास सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक), सागर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद ओझा, अजीत कुुमार, कुलदीप, टैम्पो/टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, बस यूनियन के अध्यक्ष गयापाल, रोड सेफ्टी क्लब के नोडल तथा परिवहन विभाग के विनीत राज श्रीवास्तव (वरिष्ठ सहायक) एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।