सिद्धार्थनगर : उपचारात्मक एवं गणित किट के प्रयोग हेतु उच्च प्राथमिक स्तर का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी/सिद्धार्थनगर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बांसी में उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य उमेश कुमार त्रिपाठी के कुशल मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ प्रवक्ता लालजी पाण्डेय के नेतृत्व में प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के गणित की नवाचारी शिक्षण विधियों, उपचारात्मक एवं गणित किट के प्रयोग हेतु उच्च प्राथमिक स्तर का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रशिक्षण के नोडल पंकज कुमार (प्रवक्ता गणित) ने बताया कि गणित की नवाचारी शिक्षण विधियों को अपनाकर, रिमीडियल व गणित किट का प्रयोग करके शिक्षण कार्य करने से बच्चों का गणित विषय के प्रति रुचि बढ़ेगी तथा उनकी गणित की आधारशिला मजबूत होगी। उन्होंने यह भी बताया कि प्राथमिक स्तर तथा तथा उच्च प्राथमिक स्तर को मिलाकर कुल 800 शिक्षकों का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण के लिए सन्दर्भदाता के रूप में पंकज कुमार (प्रवक्ता गणित), ध्रुव नारायण सिंह, बृज किशोर, अभिषेक कुमार मौर्य एवं राम दयाल ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायीं। इस प्रशिक्षण के दौरान अनिल कुमार बिंद, श्रवण कुमार, जैनेन्द्र यादव, नीरज कुमार, रामकला वरुण, हरिकृष्ण गुप्ता, ममता श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहें।