लखीमपुर खीरी : नवरात्र के दृष्टिगत ‘माँ संकटा देवी मन्दिर’ में भीड़ भाड़ के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण
दैनिक बुद्ध का संदेश
लखीमपुर खीरी। होने वाले शारदीय नवरात्र के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा द्वारा कोतवाली सदर की चौकी संकटा देवी क्षेत्रान्तर्गत लखीमपुर शहर में स्थित ‘माँ संकटा देवी मन्दिर’ व आस-पास के क्षेत्र का मुआयना किया गया व सम्बन्धित अधिकारियों को रूट डायवर्जन/यातायात एडवाइजरी के अनुसार बड़े वाहनों को रोकने व रोड पर होने वाले अनावश्यक अवैध अतिक्रमण को हटवाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही एसपी द्वारा नवरात्र में मन्दिर परिसर में होने वाली भारी भीड़ के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया व चौकी इंचार्ज संकटा देवी को निर्देशित किया कि सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मन्दिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की 24 घन्टे सक्रियता से मॉनिटरिंग की जाएगी। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने अनावश्यक रुप से पार्किंग करने वाले वाहनों का यातायात नियमों के अंतर्गत चालान कराया गया व सम्बन्धित अधिकारियों को यातायात एडवाइजरी/रुट डायवर्जन का सख्ती से पालन कराने की चेतावनी दी गई। वही ट्रैफिक व्यवस्था में लगे अधिकारियों से यातायात के प्रत्येक क्षेत्र एवं वहां लगाए जाने वाले ड्यूटी व्यवस्था, यातायात बल के साथ ही जाम लगने वाले प्वाइंट, जाम लगने के कारण व उसके निदान की जानकारी ली गई व यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढं करने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही एसपी गणेश प्रसाद साहा ने संकटा देवी पुलिस चौकी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चौकी परिसर के कार्यालय की साफ सफाई एवं रख रखाव के लिये चौकी इंचार्ज संकटा देवी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।