सिद्धार्थनगर : टूटकर गिरे विद्युत तार के चपेट में आने से युवक की मौत
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बांसी/सिद्धार्थनगर। जिले के थानाक्षेत्र शिवनगर डिड़ई के करही-बगही निवासी 60 वर्षीय हरिद्वार पुत्र गुल्लुर का गुरुवार को मजदूरी करके लौटते समय टूटकर गिरे विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आने से मृत्यु हो गयीं। आपको बता दें कि मृतक पड़ोस के ग्राम एकडेंगवा ग्राम पंचायत के टोला माधवपुर गांव में मजदूरी करने गया था। शाम को लौटते समय गांव के उत्तर पोल से टूटकर रास्ते में गिरे विद्युत प्रवाहित तार के सम्पर्क में आ गये और मुत्तु हो गयीं। अचानक घटना की सूचना डिहवा गांव पहुंचते ही गांव में हाहाकार मच गया था। लोग घटना स्थल पर पहुंच गये। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक हरिद्वार के परिवार में दो बेटी और एक बेटा है। बड़ी बेटी और बेटे कृष्ण गोपाल की शादी कर चुके हैं। तीसरी बेटी सविता के हाथ पीले करने का उनका सपना था जो पूरा नहीं हुआ। कुछ महीने पहले मृतक का लड़का मुम्बई गया था घटना की सूचना पर वह शुक्रवार को घर वापस आ गया। घटना की सूचना पर मयफोर्स पहुंचे थानाध्यक्ष शशांक सिंह ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया।