सिद्धार्थनगर : चोरी की 04 अदद मोबाइल के साथ युवक गिरफ्तार
दैनिक बुद्ध का सन्देश
शोहरतगढ़,सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ पुलिस ने थानाक्षेत्र के परसा में चेकिंग के दौरान 04 अदद चोरी के मोबाइल (कीमत करीब रू0 1,25,000) के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं.-327/2023 धारा 41, 411 भा0द0वि0 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्त को जेल भेज दिया है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त मयंक वर्मा ने पुलिस को बताया कि चोरी करके उससे प्राप्त धन से अपना व अपने परिवार के लोगो का जीविकोपार्जन करता हूं तथा थाना कठेला समयमाता क्षेत्रांतर्गत ग्राम धोबहा में मोबाइल चोरी करने की बात भी स्वीकार की है। गिरफ्तार युवक मयंक वर्मा पुत्र कमल वर्मा साकिन वार्ड नं. 10 बढ़नी थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थ नगर का निवासी है। उ0नि0 अमित कुमार शाही, रामदयाल सिंह, आरक्षी इकरामुल्लाह खान, चन्द्रशेखर यादव, दीपक कुमार गौड़ आदि मौजूद रहे।