गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बलरामपुर  : आगामी दुर्गापूजा को लेकर ललिया थाना परिसर में किया गया बैठक

दैनिक बुद्ध का सन्देश
ललिया/बलरामपुर। आगामी आने वाले दुर्गा पूजा को लेकर थाना ललिया के परिसर में क्षेत्र के सम्मानित लोगों और दोनों समुदाय के धर्म गुरुओं के साथ बैठक किया गया। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार और क्षेत्राधिकारी ललिया ज्योतिश्री ने क्षेत्र में दुर्गा पूजा के आयोजकों को शान्तिपूर्ण ढंग से दुर्गा पूजा त्यौहार का मानने को निर्देश दिया और कहा कि दुर्गा पूजा आप लोग सावधानी को ध्यान में रखकर मनाए। पंडाल में लाइट की व्यस्था का उचित प्रबंध होना चाहिये डीजे को ज्यादा तेज आवाज में न बजाये पंडाल में एक सुरक्षा व्यवस्थापक का इंतजाम होना आवश्यक है ताकि छुट्टा जानवरों द्वारा प्रसाद और मूर्ति का नुकसान न हो मूर्ति विसर्जन पुराने स्थान पर ही करें नये स्थान का चयन न किया जाये मूर्ति को लाने से पहले मूर्तिकार से मूर्ति बुक कराएं पुरानी आकार वाली मूर्ति ही लाएं मूर्ति विसर्जन के दौरान यातायात नियमों का पालन करें उसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक ने पुरुष बंदीगृह बैरक और मालखाना और निर्माणाधीन क्षेत्राधिकारी आफिस का निरीक्षण किया था उसमें पाये जाने वाले कमियों को सुधार करने का निर्देश दिया। पीस के बैठक में थाना प्रभारी ललिया बृजानन्द सिंह, गिरजा प्रसाद जायसवाल पूर्व प्रधान ललिया लक्ष्मी प्रसाद द्विवेदी मोहन दास बाबा मंदिर ललिया प्रधान बजरडीह राम केवल यादव प्रधान लैबुडवा प्रेम नाथ वर्मा प्रधान बनकटवा खुर्द और तमाम सम्मानित लोग उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button