शीर्षक “अगले जनम मोहे बिटिया न कीजौ: 14 दिन और 17 लड़कियां, रहस्यमयी तरीके से लापता; बाजार…कोचिंग तो कोई खेत से गायब” खबर का पुलिस अधीक्षक बहराइच ने किया खंडन
दैनिक बुद्ध का सन्देश
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच। अमर उजाला समाचार पत्र में एक खबर जिसका *शीर्षक “अगले जनम मोहे बिटिया न कीजौ: 14 दिन और 17 लड़कियां, रहस्यमयी तरीके से लापता; बाजार…कोचिंग तो कोई खेत से गायब”* प्रकाशित हुई। जिसका एसपी बहराइच वृंदा शुक्ला द्वारा एक प्रकाशित खबर का खंडन करते हुए कहा गया कि यह खबर अनावश्यक रूप से एक सनसनी फैलाने के उद्देश्य से गलत रूप से प्रकाशित की गयी हैं जबकि लड़कियों के इस वर्ष लापता होने की दर विगत वर्ष की दर के समान ही है व विभिन्न माह के आंकड़ों के अनुसार सामान्य दर ही चल रही है । वर्ष 2023 में जनपद बहराइच में कुल 531 लड़कियों के गुम होने के सम्बन्ध में मुकदमे पंजीकृत किये गये थे तथा इस वर्ष 15.11.2024 तक 500 लड़कियों के गुम होने के मुकदमें पंजीकृत किये गये हैं तथा इस वर्ष माह नवम्बर में भी जो गुमशुदा लड़कियों की संख्या पंजीकृत की गयी है वह वर्ष 2023 के माह नवम्बर के आकड़ो के लगभग समान है । वर्ष 2023 तथा 2024 में पुलिस द्वारा लापता लड़कियों की बरामदगी का दर लगभग 95 प्रतिशत है । सभी गुमशुदा लड़कियों की जल्द से जल्द बरामदगी के प्रति जनपद बहराइच की पुलिस कटिबद्ध है तथा इसकी समीक्षा नियमित रूप से पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला द्वारा व्यक्तिगत की जाती है तथा सर्विलांस सेल में भी एक नोडल अधिकारी इसी कार्य के लिए नियुक्त किये गये है जो सभी थानों को सर्विलांस का सहयोग प्रदान कर जल्द से जल्द बरामदगी करने में सहयोग देते हैं।