गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबहराइच

गौशाला मामले को सचिव आशीष शर्मा व खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार ने लिया संज्ञान

गौशाला की सभी व्यवस्थाएं हुई चुस्त दुरुस्त; जानवरों के खिले चेहरे

 

दैनिक बुद्ध का सन्देश

बलहा / बहराइच | बलहा ब्लाक के सर्रा मुंदरी गौशाला का सचिव आशीष शर्मा ने एक्शन लेकर तत्काल प्रभाव से सभी कार्य सही करवा दिया |  गौशाला की पूरी ब्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है और पशुओं का सही तरीके से उपचार हो रहा है | अब कोई समस्या नहीं है खबर का सचिव ने अपने संज्ञान में ले लिया वही खंड विकास अधिकारी ने भी मामला को संज्ञान में लिया और चूनी भूसी व हरे चारे की  ब्यवस्था हुई जिससे जानवरों के चेहरे की रौनक लौट आयी | सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार अब कोइ दिक्क़त नहीं है ;इस मामले पर सचिव आशीष शर्मा से किया बात उन्होंने बताया की गाय की सेवा हमारा कर्तब्य है अब कोई दिक्क़त नहीं होने दूंगा ; गौसेवा हमारा धर्म है और सब व्यवस्थाएं पूरी तरह से चकाचक है वहीं खंड विकास अधिकारी ने बताया कि गाय की सेवा मे नहीं रहेगी दिक्क़त और बीच बीच में गुड़ व हरा चारा बराबर मिलेगा |सर्रा मुंदरी गौशाला मे जानवर ख़ुश अब नहीं है कोई दिक्क़त ; सचिव  व बीडीओ ने एक्शन लेकर प्रधान को फटकार लगाई |

 

Related Articles

Back to top button