लखीमपुर : सड़क हादसे में दो सगी बहनों की मौके पर हुई मौत, एक हुई घायल
लखीमपुर खीरी।गुरुवार को सुबह 4.30 बजे
दैनिक बुद्ध का सन्देश
लखीमपुर। रमाशंकर पुत्र बदलू निवासी ग्राम भगारपुरवा माजरा रुखारा थाना लहरपुर सीतापुर के दो बच्चे आरती उम्र करीब 12 वर्ष तथा रंजना उम्र करीब 10 वर्ष अपने परिजनों के साथ सुबह टहलने के लिए भदफर लखीमपुर रोड पर निकले थे जिनको सुबह करीब 4रू30 बजे किसी अज्ञात वाहन द्वारा भदफर आर्यावर्त बैंक के सामने टक्कर मार कर चला गया जिससे आरती और रंजना की मौके पर ही मौत हो गई है और तीसरी बच्ची खुशबू को चोटे आई है जिसका इलाज सीएचसी नकहा में चल रहा है वही दोनो मृतकाओ के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है चौकी प्रभारी धर्मेंद्र बहादुर सिंह की पुलिस टीम मौके पर मौजूद रहीं वही लोगो का कहना है कि चौराहे के इधर उधर ब्रेकर न होने की वजह से भदफर चौराहे आए दिन हादसे होते रहते जिसमे एनएच के अधिकारियों की लापरवाही साफ साफ नजर आती हैं स्थानीय पुलिस व जनता के द्वारा कई बार आगाह करने के बावजूद भी इनके द्वारा कोई सांकेतिक चिन्ह व ऐरो नही लगाया गया है जो कि एक्सीडेंट का एक बहुत बड़ा कारण है