गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : नगर के रेलवे का बैरियर तोड़ने वाले पर गभीर केस दर्ज

दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। नगर के रेलवे क्रॉसिंग का वैरियर तोड़ने के मामले में स्टेशन की अधीक्षक की तहरीर पर शनिवार को जीआरपी ने आरोपी पर केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।आरोपी चिल्हिया कस्बे का निवासी बताया जा रहा है। गोरखपुर-गोंडा रेलवे खंड पर सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन के शहर के क्रासिंग शुक्रवार दोपहर में ट्रेन आने के दौरान बैरियर को बंद किया गया था। बैरियर उठ पाता तब तक एक पिकअप उसे टक्कर मारकर गिराते हुए सिद्धार्थ तिराहा तक पहुंच गई। कोई ट्रेन बीच में न आ जाए, इसे देखते हुए आवागमन रोक दिया गया।

Related Articles

Back to top button