गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बस्ती : बस्ती भैंस से टक्कर बाइक, पीछे बैठी महिला की मौत

दैनिक बुद्ध का संदेश
बस्ती। सोनहा थाना क्षेत्र के उकड़ा-शंकरपुर मार्ग पर वाहिदचक गांव के पास भैंस से टकराने से घायल बाइक पर सवार महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। भैंसहिया खुर्द बुजुर्ग टोला नौडिहा निवासी सुनीता पत्नी दिनेश कुमार (32) अपने भाई घनश्याम यादव निवासी जंगलीपुर टोला कैथोलिया थाना भवानीगंज (सिद्धार्थनगर) के साथ बुधवारकी शाम करीब 6ः30 बजे ससुराल लौट रहीं थीं। उकड़ा-शंकरपुर मार्ग से वाहिदचक गांव के पास बाइक सामने से एक भैंस से टकरा गई। अनियंत्रित होकर बाइक गिरने से उस पर पीछे बैठी सुनीता गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उनको लेकर के सीएससी बेवां पहुंचे, जहां हालत गंभीर देख उन्हें ओपेक चिकित्सालय बस्ती रेफर कर दिया गया। रास्ते में लेकर जाते समय सुनीता की मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button