गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबहराइचब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बहराइच : निपुण विद्यालय बनाएं शिक्षक-दिनेश कुमार, डायट प्राचार्य

दैनिक बुद्ध का सन्देश
पयागपुर/बहराइच। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पयागपुर के बैठक सभागार में जनपद के अकादमिक टीम की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता डाइट पयागपुर के प्राचार्य दिनेश कुमार ने की डायट प्राचार्य ने कहा कि अक्टूबर माह तक हर हाल में निपुण विद्यालय बनाने का निर्देश दिया बैठक को संबोधित करते हुए दिनेश कुमार ने कहा कि सभी शिक्षक आज से ही जुट जाएं जिससे निश्चित समय के अंदर निपुण जिला घोषित किया जा सके जिसमें सभी शिक्षकों के सहयोग की आवश्यकता है।

समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए डायट प्राचार्य ने कहा कि निपुण विद्यालय बनाने के लिए समय के अंदर पाठय पुस्तक वितरण, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, शत प्रतिशत सहयोगत्मक पर्यवेक्षण, निपुण लक्ष्य तथा दीक्षा एप का प्रयोग हर हाल मे किया जाय समीक्षा बैठक का संचालन एसआरजी सुधीर मेहरोत्रा एवं मनोज दीक्षित ने किया इस समीक्षा बैठक मे खंड शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह, राधेश्याम वर्मा, डाली मिश्रा, अरुण कुमार, एआरपी राजेश कुमार मिश्रा, विजय आशीष, कल्पना, रंजना पीटर, प्रीति श्रीवास्तव, डाइट मेटर रमेश कुमार, ममता यादव, दशरथ यादव, इश्तियाक अहमद, गोविंद किशोर, कार्यालय लिपिक सलीम अहमद अंसारी संदीप लक्ष्मीकांत अरविन्द, बृजेन्द्र आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button