सिद्धार्थनगर : विदाई समारोहः पढ़ेंगे आगे बढ़ेंगे
दैनिक बु़द्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर. सदर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय झंडेनगर में कक्षा पांच उतीर्ण करने वाले बच्चों के लिए विदाई समारोह एवं कक्षा एक के बच्चों के लिए प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में बच्चों, अभिभावकों एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक नियाज अहमद ने कहा कि विद्यालय से कक्षा पांच उतीर्ण सभी सोलह बच्चों का नामांकन निकटतम पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कराना माता पिता एवं अभिभावकों की जिम्मेदारी है. सरकार सभी बच्चों के लिए निरूशुल्क यूनिफॉर्म, स्कूल बैग, जूते, मोजे के साथ किताबें बच्चों को उपलब्ध करा रही है. प्रधानाध्यापक ने बताया कि कक्षा एक में नामांकन प्रारंभ हो चुका है, अभिभावक छः वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी बच्चों का नामांकन जल्द से जल्द करा दें. सहायक अध्यापिका साधना श्रीवास्तव ने बच्चों और अभिभावकों को पढ़ना है आगे बढ़ना है का संकल्प दिलाया.। विद्यालय परिवार द्वारा सभी कक्षा पांच उतीर्ण बच्चों को अंकपत्र के साथ आकर्षक पुरुस्कार भेंट कर उत्साह वर्धन किया. कार्यक्रम में एस एम सी अध्यक्ष चौधरी चौहान, मोतीलाल, सूर्यमुखी, केशमती, बुलबुल, महिमा चौहान आदि की उपस्थिति रही।