बाल शिक्षा निकेतन व रमपुरवा बहराइच के बच्चों का संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में दबदबा कायम
ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश
दैनिक बुद्ध का सन्देश
पयागपुर /बहराइच : उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम लखनऊ के तत्वावधान में गुरुवार को पयागपुर स्थित महाजनान संस्कृत माध्यमिक विद्यालय भूपगंज में जिला स्तरीय संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न बोर्डों के कुल 109 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रमुख प्रतिनिधि समय प्रसाद मिश्रा ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता के प्रथम चक्र में आयोजित संस्कृत गीत प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कालेज रमपुरवा के छात्र करन बाजपेयी व सिद्धार्थ अवस्थी क्रमशःप्रथम व द्वितीय स्थान पर तथा बीबीडीएफ गांधी इंटर कालेज के छात्र अम्बुज रस्तोगी तृतीय स्थान पर रहे। दूसरे चरण में सम्पन्न हुये संस्कृत वाचन की प्रतियोगिता में एम्स इंटर कालेज गोण्डा के छात्र पवनेश कुमार तिवारी प्रथम तथा बाल शिक्षा निकेतन बहराइच की छात्रा रीति गुजराती व अक्षरा गुप्ता क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान पाने में सफल रहीं।अंतिम चक्र में संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया ; जिसमें बाल शिक्षा निकेतन की छात्रा लक्ष्मी प्रथम,राम जानकी शिव संस्कृत माध्यमिक विद्यालय परसिया आलम की छात्रा दीप्ति तिवारी द्वितीय व सिद्धिनाथ महादेव संस्कृत माध्यमिक विद्यालय सेमरौना के छात्र नीरज कुमार तृतीय स्थान हासिल करने में सफल हुये। प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को क्षेत्रीय विधायक सुभाष त्रिपाठी द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के आयोजक प्राचार्य अरविंद कुमार तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता में सफल रहे छात्रों को निर्धारित पुरस्कार राशि उनके बैंक खाते में भेजी जायेगी तथा सफल बच्चों को मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अखिल कुमार मिश्रा ने किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक अवनीश पंसारी द्वारा बच्चों को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया।इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार, प्राचार्य श्री प्रकाश पटेल,गिरजा शंकर पाण्डेय,कृष्णमोहन शुक्ला,अमरेश द्विवेदी,अविनाश शर्मा,अनिल द्विवेदी सहित तमाम अभिभावकों सहित बच्चे मौजूद रहे।