सिद्धार्थनगर : गबन के मामले को लेकर नायब नाजिर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
रजिस्टर सं 04 व 09 मे 5548431 रुपए का झोल
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी/सिद्धार्थनगर। मंगलवार 27 अगस्त को बांसी थाना कोतवाली में तहसील में कार्यरत नायब नाजिर बृजेन्द्र नाथ त्रिपाठी के ऊपर धारा 316(5) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन पर आरोप है कि रजिस्टर न0 04 व 09 मे अवशेष धनराशि क्रमशः रुपए 5316608 व रुपए 231823 का सरकारी धन का गबन किया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार बांसी द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे मे उपरोक्त रजिस्टरों में खतौनी व पट्टे के रकम का हिसाब रखा जाता है। सूत्रों के अनुसार कुछ दिन पूर्व जांच के क्रम मे तहसीलदार देवेन्द्र मणि त्रिपाठी को अनियमितता नजर आया जिसके लिए उनके द्वारा मामले को जिलाधिकारी के संज्ञान में लाया। जिलाधिकारी द्वारा उपरोक्त रकम को जमा करने का समय देते हुए रजिस्टर को ठीक करने का निर्देश दिया।
मंगलवार को दर्ज किए गए प्रथम सूचना रिपोर्ट में लिखा गया कि जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में बृजेन्द्र नाथ त्रिपाठी नायब नाजिर तहसील बांसी के विरुद्ध तत्काल सुसंगत धाराओ में प्रथम रिपोर्ट दर्ज करने का कष्ट करें। इस बारे मे कोतवाली प्रभारी बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने कहा कि तहसीलदार द्वारा दिए गए शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता के तहत धारा 316(5) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस विषय में तहसील कर्मी कुछ कहने से बचते नजर आए तहसीलदार बांसी ने कहा कि रूटीन जांच मे अनियमितता नजर आया। उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।