उत्तर प्रदेशदेशबहराइचब्रेकिंग न्यूज़राज्य
बहराइच : भारी बरसात से ग्रामीण का गिरा मिट्टी से बना मकान
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच। जिले के तहसील मिहीपुरवा क्षेत्र बरखडिया ग्रामसभा के फूलमती पत्नी भगवती निवासी गुलरीपुरवा मंगलवार को बारिश से एक कच्चा मकान गिर गया। जिससे ग्रामीण बेघर हो गया। कच्चा मकान के गिरने की सूचना तहसील प्रशासन को दे दी गई। उपजिलाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जल्द ही ग्रामीण की मदद उपलब्ध करवाई जाएगी।