गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बस्ती : प्रस्तावित पार्क हटाने की मांग को लेकर डमरूआ के नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन

दैनिक बुद्ध का संदेश
बस्ती। शुक्रवार को नगरपालिका परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 17 पुराना डाकखाना डमरूआ के नागरिकों ने भारतीय जनता पार्टी नेता अनिल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में जिलाधिकारी और विकास प्राधिकरण अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि डमरूआ के गाटा संख्या 539, 541 और 542 में 2031 महायोजना में प्रस्तावित पार्क की योजना को निरस्त कर दिया जाय। ज्ञापन देने के बाद प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से भाजपा नेता अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया कि डमरूआ में सघन बस्ती है और सैकड़ों की संख्या में लोगों के मकान के साथ ही प्रधानमंत्री आवास भी बनवाये गये हैं यदि गाटा संख्या 539, 541 और 542 में पार्क बनवाया गया तो अनेक मकान ध्वस्त हो जायेंगे और उनका परिवार सड़क पर आ जायेगा।

मांग किया कि पार्क को अन्यत्र किसी रिक्त स्थान पर बनवाया जाय। श्री पाण्डेय ने बताया कि जिलाधिकारी रबीश गुप्ता और बीडीए के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि किसी का घर गिराकर पार्क नहीं बनवाया जायेगा। ज्ञापन देने वालों में ऋषि कुमार, दिनेश तिवारी, राजेश कुमार सिंह, गिरीश सिंह, सावित्री देवी, संगीता, कालिन्दी उर्फ नमिता, सरिता उपाध्याय, अंजनी कुमार, अम्बिका शुक्ल, रत्नेश कुमार चतुर्वेदी, राम प्रकाश सिंह, रीना सिंह, मीरा सिंह, पूनम सिंह, सुमन उपाध्याय के साथ ही अनेक क्षेत्रीय लोग शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button