सिद्धार्थनगर : बजबजा रहीं नालियां खोल रहीं सफाई व्यवस्था की पोल, जिम्मेदार मौन
कर्सर...........जोगिया अंतर्गत ग्राम पंचायत महुआ मे घोर लापरवाही से परेशान लोग
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। विकास खंड जोगिया के ग्राम पंचायत महुआ में नालिया बजबजा रही हैं प्रधान से लेकर जिम्मेदार अधिकारियों तक खबर तक नहीं जहा नजर अंदाजी से कुछ ऐसा ही प्रतीत हो रहा है। प्रधान मंत्री द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, वहीं जिम्मेदार और अधिकारी कर रहे है खेलवाड हम आप को बताते चले कि विकास खंड जोगिया ग्राम पंचायत महुआ के ग्राम सभा का है मामला नालियों का पानी रोड पर बह रही है आने-जाने वाले को हो रही है दिक्कत ग्राम पंचायत लोगों का कहना है की यहां कोई सफाई कर्मी ही नही आते है।
जल जमाव के गंदगी से पटी नालिया कागजों में तो हाजरी लगाती हैं जहां सरकार संक्रमण से बचाव के लिय रोज अभियान चलाती है वहीं जिम्मेदार इसके व विरुद्ध कर रहें हैं क्रियाकलाप। एडीओ पंचायत से बात की गई तो उनका कहना है की सफाई करवा दी जाएगी, पूछने पर करवा दी जायेगी का जवाब मिलता रहता है और गंदगी का अंबार लगता रहता है। बताते चलें ऐसे ही रहा तो तो हो सकता है महामारी का संकट प्रशासन से लेकर ग्राम पंचायत प्रधान तक मौन।