अम्बेडकरनगर : आम बजट कांग्रेस मैनिफेस्टो की नकल-डा विजय शंकर तिवारी
दैनिक बुद्ध का संदेश
अम्बेडकरनगर। वित्त मंत्री सीतारमण ने अपने पिछले छह साल की गलतियों को सुधारने और भाजपा बचाओ बजट में योजनाओं के क्रियान्वयन शून्य हो गया है जिला कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी डा विजय शंकर तिवारी ने संसद में पेश आम बजट को आम आदमी, युवाओं, बेरोजगारों और किसानों के लिए चुनावी झुनझुना बताते हुए कहा कि 240/400 ने भाजपा और मोदी सरकार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के न्याय घोषणा पत्र को अपनाने के लिये मजबूर कर दिया और पिछले दस सालों में पहली बार भाजपा एक विकासोन्मुखी बजट का उपन्यास लिखा जिसके लिए हकीकत में कोई ऐक्शन प्लान नहीं है जहाँ युवाओं के लिए ऊंची कंपनियों में इंटर्नशिप की बात है वहीं नौकरियों पर, बेरोजगारी पर कोई राह नहीं खोली गयी स डा विजय शंकर तिवारी ने कहा कि आंकड़ों की बाजीगरी करते हुए वित्त मंत्री ने जनता को मंहगाई से कोई राहत नहीं दी है आयकर के स्लैब को तीन लाख पर मोदी सरकार लाल निशान लगाकर बैठी है जबकि इसे बढ़ाकर दस लाख करना चाहिए था।
रेलवे दुर्घटनाओं से सरकार ने कोई सबक नहीं सीखा ना ही रेलवे संरक्षा स्टाफ की भारी कमी को पूरा करने की कोई योजना रखी इसके लिए इस बजट की जितनी भी निंदा की जाय कम है। मीडिया प्रभारी डा विजय शंकर तिवारी ने कहा कि कांग्रेस मैनिफेस्टो और पिछले दस सालों से विपक्ष द्वारा योजनाओं को बजट में लाने के लिए वित्त मंत्री साधुवाद की पात्र हैं और न्याय योजनाओं के क्रियान्वयन के लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का मार्गदर्शन लेना चाहिए स लोकसभा चुनाव के पहले से ही पीएम नरेन्द्र मोदी सौ दिन के ऐक्शन प्लान का जुमला 140 करोड़ देशवासियों को सुना रहे थे वह धरातल पर शून्य और टांय टांय फिस्स साबित हुआ है और करोड़ों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही सरकार ने उनको बीच मंझधार में छोड़ दिया है।