उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर
बांसी : प्राथमिक विद्यालय पर आने जाने के लिए नहीं है मार्ग
संपूर्ण समाधान दिवस में की गई मांग
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बांसी,सिद्धार्थनगर। विकास खंड अंतर्गत ग्राम भैंसठ में प्राथमिक विद्यालय पर बच्चों, अध्यापकों सहित आस पास बसे ग्रामीणों के आने जाने हेतु कोई मार्ग नहीं है। इस विषय में आकाश ओझा द्वारा आज 18 मार्च को संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर मार्ग को बनवाने की मांग की है।
उन्होंने लिखा कि लेखपाल और प्रधान को पैमाईश कराके मार्ग के निर्माण हेतु निर्देशित करना अति आवश्यक है। इस बारे में आकाश ओझा ने कहा कि इस विषय में जिलाधिकारी को भी पूर्व में पत्र लिख चुका हूं।मार्ग की स्थिति बहुत ही दयनीय है।