गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धाथर्नगर : क्षेत्र भर में आन, बान और शान से लहराया तिरंगा

दैनिक बुद्ध का संदेश
उस्का बाजार/सिद्धाथर्नगर। हमारे देश के गौरवशाली इतिहास, त्याग और बलिदान की याद दिलाने वाला राष्ट्रीय पर्व 78 स्वाधीनता दिवस क्षेत्र भर में पूरे हषोर्ल्लास से मनाया गया। स्वाधीनता पर नगर क्षेत्र सहित ग्रामीणांचलों में चौतरफा राष्ट्रीय पर्व की धूम दिखी। बडे ही धूम-धाम तथा आकषर्क रूप में क्षेत्रीय आयोजन देखने को मिले। इस राष्ट्रीय पर्व पर क्षेत्र के समस्त सरकारी, अर्द्धसरकारी, गैर सरकारी, सहकारी, स्वयंसेवी, शिक्षण संस्थाओं, बैंक शाखाओं, राजनैतिक दलों के कायार्लयों पर तिरंगा राष्ट्रीय ध्वज पूरे आन बान और शान के साथ फहराकर देश के बलिदानी अमर सपूतों की कुबार्नी की याद ताजा कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए श्रद्धान्जलि दी गई। इस स्वाधीनता दिवस के मौके पर सैकडों कुबार्नियों के बाद मिली आजादी को सुरक्षित रखते हुए राष्ट्रीय एकता तथा अखंण्डता को चिरस्थायी बनाये रखने का संकल्प भी दोहराया गया। स्वतन्त्रता दिवस को मनाने के प्रति समाज का हर तबका दृढ संकल्पित भाव से उत्सुक दिखा। क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के नैनिहाल/बच्चे सजे-धजे अपने विद्यालयी गणवेशों में प्रातः काल से ही इस राष्ट्रीय पर्व को पूरे जोश-ओ-खरोश के साथ मनाने के लिए चहल कदमी करते देखे गए। क्षेत्र के दजर्नों स्थानों पर स्कूलों के सुसज्जित गणवेशों में बच्चों ने प्रभात फेरियां भी निकालकर राष्ट्रीय भावनाओ से ओत-प्रोत गगन चुम्बी नारे बुलन्द किये। खासकर स्कूली बच्चे राष्ट्रीय पर्व को इस बार निराले अन्दाज में मनाने के लिए बेहद उत्साहित दिखाई पडे। क्षेत्र के सभी परिषदीय प्राथमिक ,जूनियर ,माध्यमिक,महाविद्यालयों सहित शिशु मन्दिरों,नसर्री व कानवेण्ट टाइप के विद्यालयों में तिरंगा ध्वज फहराकर राष्ट्रध्वज को सलामी दिया गया। राष्ट्रीय भावनाओं से ओत-प्रोत रंगारंग कायर्क्रमों का आयोजन भी तमाम जगहों पर किया गया।

इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर दिन भर तिरंगे के साये में ’’बन्दे मातरम’’ का स्वर गूँंजता रहा। इस स्वाधीनता दिवस के अवसर पर क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कायर्क्रमों की कडी में स्थानीय नगर क्षेत्रान्तगर्त स्थित श्री कृष्णा द स्कूल में में राष्ट्रीय पर्व को मनाये जाने की भव्य तैयारी देखी गयी। इस कडी में यहाँ इन विद्यालयी बच्चों द्वारा सुबह से कडी और चिलचिलाती धूप के बीच भी प्रभात फेरी भी निकाली गई। इस दिन क्षेत्र में उमस और कडाके की धूप होने के बावजूद भी विद्यालयी बच्चों का उत्साह बेहद प्रशंसनीय रहा। राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस पर झण्डारोहण विद्यालय के प्रबधंक धर्मेंद्र पांडेय द्वारा किया गया। राष्ट्रध्वज की सलामी के बाद कायर्क्रम को सम्बोधित करते हुए संस्था के प्रबंधक ने कहा कि राष्ट्र की एकता अखण्डता बनाये रखने के लिए सच्चाई और ईमानदारी को ढाल बनाना चाहिए।उन्होंने अपने सम्बोधन में अधिकारों की अपेक्षा कतर्व्यों तथा नैतिक व मानवीय मूल्यों को मुख्य पक्ष में रखने की अपील किया।यहां विद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमो तहत राष्ट्रीय भावनाओं से ओत-प्रोत कविता,राष्ट्रीय गीत,नाटक मंचन और भाषण आदि के मध्यम से बच्चों ने देश की एकता और अखण्डता को बनाये रखने का संदेश दिया। कायर्क्रम का सफल संचनल शिव कुमार श्रीवास्तव ने किया।इस कड़ी में शिक्षक सुभाष यादव,सत्येंद्र पांडेय,रविंद्र श्रीवास्तव सहित विद्यालयी बच्चों व शिक्षकों द्वारा राष्ट्र के अमर सपूतों को श्रद्धा सुमन चढाकर उन्हें श्रद्धान्जलि भी अपिर्त किया गया। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर एस एन पब्लिक स्कूल बकैनिहा, केशरी सिंह विद्या मन्दिर, परती बाजार में भी भव्य कायर्क्रमों बीच स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर आयोजित कायर्क्रमों की कडी में स्थानीय नगर क्षेत्र में स्थित बाबा हरिदास इण्टर कॉलेज में संस्थापक प्रधानाचार्य मुनीन्द्र नाथ दूबे, किसान इण्टर कॉलेज में प्रबंधक कमलेश चंद्र पाण्डेय, सोनमती पाण्डेय इण्टर कालेज में संस्थापक नरसिंह पाण्डेय तथा ज्ञानोदय इण्टर कॉलेज ,उस्का बाजार में संस्थापक राम मिलन यादव,राम अधारे चौरसिया महाविद्यालय ,बकैनिहाँ में आलोक चौरसिया ,मूरती देवी महाविद्यालय ,पकडी में प्रभात शुक्र तीथर्राज समरथा इण्टर कॉलेज में प्रधानाचार्य सुग्रीव लाल श्रीवास्तव ने तिरंगा राष्ट्रध्वज फहराया। इसके अलावा क्षेत्र के सरकारी कायार्लयों में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अधीक्षक डा0 एस के पटेल, बी0आर0सी0 में बीईओ महेंद्र कुमार एवं कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय में पूर्व चेयर मैन हेमंत कुमार जायसवाल, मुकामी पुलिस स्टेशन में थान्हाध्यक्ष रविंद्र सिंह, राजकीय पशु चिकित्सालय में वेटनरी फार्मासिस्ट जितेंद्र श्रीवास्तव, विकास खण्ड कायार्लय में ब्लाक प्रमुख ललावती चौहान तथा नगर पंचायत कायार्लय पर नगर पंचायत मंजू जायसवाल ने ध्वजारोहण करते हुए देश की एकता, अखण्डता को अक्षुण्य बनाये रखते हुए राष्ट्र के बलिदानी अमर सपूतों को नमन कर उन्हें श्रद्धान्जलि अपिर्त किया और सम्प्रदाय व दलगत राजनीति से उपर उठकर और प्राणप्रण होकर लोकतान्त्रिक मयार्दाओं व देश की विरासतों की रक्षा का संकल्प दोहराया गया।

Related Articles

Back to top button