सिद्धार्थनगर : ब्लाक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक हुई सम्पन्न
दैनिक बुद्ध का संदेश
बर्डपुर/सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह के आदेशानुसार ब्लाक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक विकास खण्ड बर्डपुर में खण्ड विकास अधिकारी सुरेश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए खण्ड विकास अधिकारी बर्डपुर सुरेश कुमार ने कहा कि महिला कल्याण एव बाल संरक्षण से सम्बम्धित जुड़ी सभी योजनाओं का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए।
महिला कल्याण विभाग के तरफ से विधि सह परिवीक्षा अधिकारी अजीत कुमार के द्वारा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, स्पॉन्सरशिप योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बाल श्रम, बाल विवाह की रोकथाम, वन स्टॉप सेन्टर, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, तथा चाइल्ड लाइन 1098, एवं महिला हेल्प लाइन नम्बर 181 के बारें में विस्तृत जानकारी देते हुए उपस्थित पदाधिकारियों को प्रचार प्रसार हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर सीएचसी प्रभारी डाक्टर सुबोध चन्द्रा, सहायक विकास अधिकारी राम प्यारे, सीडीपीओ प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, आंकड़ा विश्लेषक विश्वजीत सिंह, मानव सेवा संस्थान के प्रोग्राम मैनेजर जय प्रकाश गुप्ता, ब्लाक कोऑर्डिनेटर गुणवत्ता आशीष सिंह, सचिव आशुतोष, विनय कुमार श्रीवास्तव, नागेन्द्र कुमार राव, मोहम्मद अजहरुद्दीन, केशभान यादव, महेश्वर पाण्डेय, अंकित कुमार शुक्ला, सुधांशू पाठक, दिनेश यादव आदि मौजूद रहें।