उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायबरेली
रायबरेली : तेज रफ्तार होने के चलते एक दूसरे से टक्कर के बाद खाई में जाकर पलट गये, जिसमें दोनों के चालक घायल हो गए
दैनिक बुद्ध का संदेश
रायबरेली। बछरावां मौरावां हाईवे स्थित समोधा चौराहे पर सुबह ट्रक व पिकअप की आपस में टक्कर हो गई। तेज टक्कर से दोनों वाहन अनियंत्रित होकर खाई में कूदकर पलट गए। हादसे में ट्रक चालक, वह पिकअप चालक को चोटें आई हैं। ट्रक चालक मोहम्मद शमशेर पुत्र मोहम्मद इदरीश निवासी संतकबीर नगर ने बताया कि वह ट्रक में फिटकरी की बोरियां लादकर कानपुर से बिहार जा रहा था। हादसे में बोरियां खाई में भरे पानी मे बिखर गई हैं। उसने समोधा में ही किसी निजी अस्पताल में इलाज कराया है। वही पिकअप में प्लॉई बोर्ड लदे हुए थे। भीड़भाड़ वाला स्थान होने के चलते बड़ी घटना हो सकती थी। गनीमत यह रही की उस स्थान पर अन्य लोग मौजूद नहीं थे। नहीं तो और भी बड़ा हादसा हो सकता था। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।