उत्तर प्रदेशगोंडादेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
गोण्डा : ग्राम पंचायत उपचुनाव में प्रधान पद पर प्रमोट कुमार तथा कुरसहा ग्राम पंचायत से मालती देवी हुई निर्वाचित
दैनिक बुद्ध का संदेश
रुपईडीह/गोण्डा। विकास खंड रूपईडीह के दो ग्राम पंचायतों का उप चुनाव की मतगणना शांत पूर्वक हुआ सम्पन्न। ग्राम पंचायत पिपरा चौबे से प्रधान पद पर प्रमोद कुमार को 281मत पाकर निर्वाचित हुए तथा निकटतम प्रतिद्वंद्वी शशिबाला 191मत प्राप्त किया हार का सामना करना पड़ा। ग्राम पंचायत कुरसहा के प्रधान पद पर मालती देवी 575 मत प्राप्त कर विजय हुई तथा निकटतम प्रतिद्वंद्वी पूनम देवी को 448 मत पाकर संतोष का करना पड़ा। मतगणना पर्यवेक्षक सिद्धान्त चौधरी ने बताया कि ग्राम पंचायत पिपरा चौबे से निर्वाचित प्रमोद कुमार को 90 मत तथा कुरसहा के निर्वाचित मालती देवी को 127 मतो से विजई हुए। मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था में कौड़ियां थानाध्यक्ष वेद प्रकाश शुक्ला, खरगूपुर थाना अध्यक्ष कमलाकांत त्रिपाठी ईटियाथोक सहित अन्य जगहों के पुलिस बल तैनात रहे।