बांसी : एडीएम ने नगर पालिका बांसी का किया निरीक्षण ,पत्रावलियों के रख रखाव ,में शीघ्र सुधार करने का निर्देश
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी। अपर जिलाधिकारी उमाशंकर ने सोमवार की शाम चार बजे नगर पालिका बांसी का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने पत्रावलियों के रख रखाव नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यालय की व्यवस्था में सुधार करने तथा अधिशाषी अधिकारी मुकेश कुमार को दस से बारह बजे तक कार्यालय पर बैठने का निर्देश दिया ।अपर जिलाधिकारी उमाशंकर के कार्यालय पहुंचने पर अधिशासी अधिकारी मौके पर नही मिले पूछे जाने पर कार्यालय कर्मियों ने बताया वह आवास पर है ।
इसके बाद उन्हें फोन करके बुलाया गया ।इस दौरान उन्होंने कार्यालय के सभी कमरों को एक एक कर देखा और अलमारी खुलवाकर उसमे रखे पत्रावली के बेतरतीब रखे होने पर नाराजगी व्यक्त किया और व्यवस्था में सुधार करने को कहा । तत्पश्चात उपस्थित रजिस्टर व जनशिकायत रजिस्टर को देखा और उसमे मिली कमी को दुरुस्त करने को कहा ।इसके बाद ई ओ के पहुंचने पर उन्होंने सभासद बरकत अली राईनी की शिकायत पर दस से बारह बजे तक कार्यालय में बैठने का निर्देश दिया । साथ ही यह भी कहा कि नगर की सफाई व्यवस्था में सुधार करे ।इस अवसर पर गिरीश पांडेय ,रामकुमार सहित कार्यालय कर्मचारी मोजूद थे।