उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : उचित दर विक्रेता चयन में हो रहे धांधली की जांच कराने के लिए बीडीओ को दिया ज्ञापन
दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। प्रदेश उपाध्यक्ष की अगुवाई में उचित दर विक्रेता चयन में हो रहे धांधली की जांच कराने के लिए सोमवार को बीडीओ को ज्ञापन दिया गया। वहीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे शोहरतगढ़ तहसील अध्यक्ष श्रवण कुमार कश्यप ने कहा कि अभिलेखों में एडीओ आईएसबी ब्लाक शोहरतगढ़ अब्दुल गफ्फार एवं बीएमएम दीपक ओझा द्वारा हेरा-फेरी करके अपात्र को पात्र बनाया गया है। जिसकी जांच समूह द्वारा बैंक में खोले गयें खाता और लोकेश ऐप में दर्ज नामों तथा एनआरएलएम पोर्टल पर दर्ज अभिलेखों में नाम दर्ज होने के आधार पर पात्रों की जांच किया जाना आवश्यक है। वहीं जांच में यदि कोई अधिकारी दोषी पायें जायें तो उन पर विभागीय कार्यवाही किया जायें। इस दौरान प्रेम प्रकाश, जितेन्द्र सिंह, निराला मौर्या, महन्थ, रामदीन सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहें।