अंबेडकरनगर : एसएनसीयू में नवजात को भर्ती करा दंपती लापता
दैनिक बुद्ध का संदेश
अंबेडकरनगर। जिला अस्पताल परिसर स्थित एसएनसीयू वार्ड में 20 जुलाई से भर्ती नवजात का कोई वारिस नहीं है। वार्ड में उसे भर्ती कराकर परिजन नदारद हो गए। अस्पताल प्रशासन ने इस संबंध में कई बार परिजनों को सूचना देकर अस्पताल बुलाया लेकिन शुक्रवार तक कोई नहीं आया। इस संबंध में पुलिस को भी जानकारी दी गई लेकिन विभागीय मामला बताकर पुलिस ने भी पल्ला झाड़ लिया। 20 जुलाई को थाना क्षेत्र महरुआ के सरखने किशुनीपुर गांव निवासी श्यामसुंदर अपनी पत्नी सुमन के साथ नवजात बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा था। नवजात की तबीयत काफी नाजुक थी, इसके चलते उसे जिला अस्पताल परिसर स्थित एसएनसीयू वार्ड में भर्ती करा दिया गया। जिला अस्पताल प्रशासन के अनुसार भर्ती कराने के बाद पति-पत्नी वहां से चले गए। इसके बाद नवजात की स्थिति की जानकारी देने के लिए कई बार परिजनों को फोन कर अस्पताल बुलाया गया लेकिन पति-पत्नी में से कोई भी वहां नहीं आया।
इस बीच बच्चे की हालत लगातार बिगड़ रही है। एक दिन पहले बृहस्पतिवार को भी अस्पताल प्रशासन ने दंपती को सूचना दी लेकिन आरोप है कि इसके बाद भी वे यहां नहीं आए। इस पर शुक्रवार को अस्पताल प्रशासन ने इस संबंध में अकबरपुर कोतवाली को पत्र भेजा। जिला अस्पताल प्रशासन के अनुसार अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने यह कहते हुए पत्र लेने से इन्कार कर दिया कि यह उनके विभाग का मामला है। किसी प्रकार का पुलिस केस नहीं बनता है। डीएम को भेजा गया पत्र अकबरपुर कोतवाली व महरुआ थाने को इस संबंध में जानकारी दी गई लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ऐसे में पूरे मामले की जानकारी डीएम को पत्र के माध्यम से दे दी गई है। इसके साथ ही बाल संरक्षण विभाग को भी सूचित कर दिया गया है।