गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
अम्बेडकरनगरउत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अंबेडकरनगर : संविदा कर्मियों ने बाहों पर काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

दैनिक बुद्ध का संदेश
अंबेडकरनगर। रिक्त पद पर तैनाती किए जाने व मानदेय वृद्धि समेत विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के तत्वावधान में संविदा कर्मियों ने बाहों पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। कहा गया कि यदि शीघ्र ही मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा। प्रांतीय आह्वान पर शुक्रवार को संविदा कर्मचारियों ने सीएमओ कार्यालय, जिला अस्पताल के अलावा सभी सीएचसी व पीएचसी पर बाहों पर कालीपट्टी बांधकर विरोध जताया। सीएमओ कार्यालय पर विरोध जताते हुए जिलाध्यक्ष बंशमणि पांडेय ने कहा कि लंबे समय से रिक्त पदों पर नियुक्ति किए जाने की तैनाती की मांग की जा रही लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कोरोना काल के दौरान किए गए कार्य का भुगतान अब तक नहीं हो सका है। महंगाई को देखते हुए मानदेय में वृद्धि भी नहीं की जा रही है। ईपीएफ ग्रेट पे का निर्धारण किए जाने की मांग को भी नजरअंदाज किया जा रहा है।

महामंत्री डॉ. राहुल श्रीवास्तव, प्रीतम विक्रम, डॉ. आमिर अब्बास, मोहम्मद आसिफ, संध्या सिंह, विवेक तिवारी, मनीष, पवन कुमार, विजय कुमार, कपिलदेव ने कहा कि नियमित किया जाए और जो कर्मचारी दस वर्ष तक कार्य कर चुके हैं उन्हें रॉयल्टी बोनस दिया जाए। वक्ताओं ने कहा कि सीएचओ का पीबीआई मानदेय में जोड़े जाने की मांग को पूरा नहीं किया जा रहा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि काली पट्टी बांधकर 27 जुलाई तक कार्य किया जाएगा। 29 व 30 जुलाई को एक घंटा अधिक कार्य करेंगे। 31 जुलाई व एक तथा दो अगस्त को डीएम व सांसद तथा विधायक को ज्ञापन सौंपा जाएगा। तीन से पांच अगस्त तक ऑनलाइन कार्य बंद कर दिया जाएगा। सात अगस्त को लखनऊ में प्रदर्शन किया जाएगा। उधर सीएचसी जलालपुर, भियांव, टांडा, कटेहरी, आलापुर, रामनगर समेत अन्य सीएचसी व पीएचसी पर भी संविदा कर्मचारियों ने बाहों पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया।

Related Articles

Back to top button