गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : मिमिक्री स्टार अभय शर्मा ने खिलाड़ियों से मिलकर किया प्रोत्साहित

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। प्रधानमंत्री मोदी समेत देश के कई नामचीन नेताओ की हूबहू मिमिक्री करने वाले और कई बड़े टीवी चौनलों के कार्यक्रमो से सुर्खियों में आये अभय शर्मा इन दिनों अपने गृह जनपद के दौरे पर है जहाँ वो अपने क्षेत्रवासियों से मिलकर उनका हाल भी जान रहे हैं। अभय शर्मा ने सदर ब्लॉक के करारी गांव के खेल मैदान पर पहुंचकर वहां के स्थानीय खिलाड़ियों से मिलकर उनका हाल जाना और खेल विभाग से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी भी ली। अभय ने खिलाड़ियों से बात करते हुए कहा कि हमेशा अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लक्ष्य की ओर बढ़ते वक्त ढेर सारी चुJनातियों का सामना भी करना पड़ेगा पर उन चुनौतियों से घबराना नही है बल्कि उन चुनौतियों को अपनी ताकत के रूप में लेना है।

शर्मा ने कहा कि किसी भी सफल इंसान के सफलता को मत देखिए,देखना है तो उसके पीछे किये गए संघर्षों को देखिए वही आप सब के लिये प्रेरणा है। वहीं देवेश मिश्रा गुरु एंव युवा भारत ट्रस्ट के संयोजक सौरभ कांत पति तिवारी ने कहा कि हमारे जनपद के खिलाड़ियों में प्रतिभा का भण्डार है लेकिन उचित व्यवस्था न होने के कारण उनकी प्रतिभा दम तोड़ दे रही है।गुरु जी ने कहा कि यहाँ के युवाओ को निश्चय ही अभय से प्रेरणा लेने की जरूरत है।उत्सव ट्रस्ट के संस्थापक आशीष पाठक एंव चन्द्रभान गुप्ता ने बताया कि अभय जनपद में उच्च शिक्षा के लिए काफी चिंतित है खास तौर पर दिव्यांग एंव आदिवासियों को बेहतर शिक्षा दी जाए इसके लिए भी प्रयासरत है जो उनके सहज व्यक्तित्व को दर्शाता है।उन्होंने अभय के बारे में कहा कि इतने बड़े मंचो तक पहुंचने के बावजूद भी अभय को अपने गांव और जनपद की मिट्टी याद है और अपने जनपद के लिए कुछ करना चाहते है यही एक महान व्यक्ति का परिचय है। उक्त अवसर पर आकाश सिंह ,शिवम सिंह, शुभम, शशांक, माधव तिवारी, अरविंद, यश दूबे, भरत त्रिपाठी, अभिषेक, विष्णु, अरुण आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button