बलरामपुर: एमएलके में तिरंगा यात्रा का किया गया आयोजन
दैनिक बुद्ध का संदेश
तुलसीपुर/बलरामपुर। आज़ादी का अमृत महोत्सव अवसर पर बलरामपुर नगर पालिका परिषद द्वारा 11 अगस्त से 17 अगस्त के मध्य स्वतंत्रता सप्ताह एंव 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 11 को बलरामपुर एम एल के पी जी कॉलेज एनसीसी कैडेट,विद्यार्थियों, कर्मचारियों द्वारा तिरंगा वाहनों के साथ तिरंगा रन का आयोजन किया गया।
सदर विधायक पलटू राम ने हरी झंडी दिखाकर तिरंगा रन को रवाना किया। तिरंगा रन एमएलके पीजी कालेज से बड़ा पुल चौराहा व चौक होते हुए वीरविनय चौराहा से एमपीपी इन्टर कालेज पर पहुंचकर समाप्त हुआ। तिरंगा रन कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह,नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिध शाबान अली, अधिशासी अधिकारी डॉ देवेंद्र, एमएलके डिग्री कालेज प्राचार्य, एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ देवेंद्र चौहान, मेजर वंदना पांडेय, मदन लाल गुरुंग, जयकार सिंह, सभासद राघवेंद्रकांत सिंह, विनोद गिरी, पुनीत मिश्रा, नज़ीर राइन, शान मोहमद, दिलशाद, हर्षित कुमार मिश्रा, राजस्व निरीक्षक, बहोरन सिंह सफाई एंव खाद्य निरीक्षक सहित नगर पालिका परिषद के अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।