गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बलरामपुर : श्रावस्ती सांसद लोगों की समस्या सुनकर निदान कराते हुए

दैनिक बुद्ध का संदेश
तुलसीपुर/बलरामपुर। श्रावस्ती के लोकप्रिय सांसद चौधरी राम शिरोमणि वर्मा ने कहा कि अधिकारीगण जनसमस्याओं का निस्तारण सर्वाेच्च प्राथमिकता के साथ करें। गरीब बेसहारा लोगों के उत्पीड़न की शिकायत को पुलिस गंभीरता से लें और पीड़ित मानवता की सेवा की भावना के साथ जन शिकायतों को निस्तारित कराएं। यह बातें श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र आवासीय कार्यालय पर जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए श्रावस्ती सांसद ने कही।

उन्होंने बताया कि पिछड़ा जनपद होने के कारण श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र के बलरामपुर में काफी समस्याएं हैं विकास की असीम संभावनाएं हैं कृषि पर आधारित क्षेत्रवासियों का जीवन निर्भर है उद्योग धंधों की कमी है जिससे लोकसभा क्षेत्र श्रावस्ती के बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है लघु एवं कुटीर उद्योग धंधों का विस्तार इस लोकसभा क्षेत्र में आवश्यक है भारत नेपाल बॉर्डर से सटे श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र भिनगा के अंतर्गत मल्हीपुर जमुनहा, ब्लाक सिरसिया एवं बलरामपुर जिले के विकास खंड पचपेड़वा इलाकों में वनों पर आधारित उद्योग को विकसित कर बेरोजगारी गरीबी को दूर किया जा सकता है। इसके लिए शीतकालीन सत्र में लोकसभा में आवाज उठाई जायेगी। लोकसभा क्षेत्र श्रावस्ती के विकास के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button