तेज रफ्तार बाइक सवार ने डाक विभाग कर्मी को मारी टक्कर ; अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मृत्यु
ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच | बहराइच जिले के रिसिया थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कदियापुर निवासी डाक विभाग के बाबू रक्षालाल को तेज बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया | गम्भीर रूप से घायल बाबू को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां सोमवार की सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार रिसिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कदियापुर निवासी रक्षालाल (55) डाक विभाग गोंडा में बाबू थे। रविवार को वह प्लाई लेने के लिए बाइक से श्रावस्ती जिले के चिचड़ी चौराहा गए थे। जहां बाइक खड़ी कर वह रुके हुए थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में रक्षालाल गंभीर रूप से चोटिल हो गए। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज बहराइच पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान सोमवार की सुबह उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शव का पोस्टमार्टम करवाने आए मृतक के बेटे कृष्ण कुमार व साले छत्रपाल ने बताया कि हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया था। जिसके खिलाफ श्रावस्ती के सोनवा थाने में तहरीर दी जाएगी।