गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
बहराइच

गोला बनाते समय मकान में हुआ विस्फोट; एक महिला और एक बच्चा हुआ गंभीर रूप से घायल

दैनिक बुद्ध का सन्देश

मोतीपुर/बहराइच | बहराइच जिले के मोतीपुर थाना अंतर्गत झाला गांव निवासी एक ग्रामीण के यहां गोला बनाने का काम चल रहा था | बनाने के दौरान विस्फोट हो जाने से मकान के दीवार में दरार आ गई और पड़ोस में स्थित लोग भी इसके चपेट में आ गए जिसमें एक महिला और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है | मिली जानकारी अनुसार मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत झाला निवासी भुट्टू के मकान में आतिशबाजी का गोला बनाने का काम होता है। गुरुवार को गोला बनाते समय मकान में विस्फोट हो गया। जिसके चलते मकान में बीच में छेद हो गया और आधा हिस्सा ध्वस्त हो गया। वहीं पड़ोस में रहने वाले अशफाक के मकान को भी काफी हद तक नुकसान पहुंचा है। मकान में गोले के कई टुकड़े के गिर जाने से और विस्फोट होने से शादी का कार्यक्रम भी बाधित हो गया। अचानक हुए इस विस्फोट से सभी लोगों में दहशत और डर का माहौल पैदा हो गया । नानपारा से आए रिश्तेदार रईस ने बताया कि विस्फोट काफी तगड़ा था। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी घटना की जांच कर रही है। वहीं विस्फोट के बाद एक महिला और बालक बेहोश हुआ है। जिनका इलाज चल रहा है। तहसीलदार अंबिका चौधरी भी पुलिस टीम के साथ जांच के लिए मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष दद्दन सिंह ने बताया कि गोला सुखाने के दौरान कुछ गोले दगे हैं। इनके पास आतिशबाजी बनाने का लाइसेंस भी है।

Related Articles

Back to top button