गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
बहराइच

सदर विधायक अनुपमा जायसवाल ने मुख्यमंत्री को समस्या के निदान के लिए भेजा पत्र

ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश

  • चित्तौरा बहराइच। बहराइच जिले के विभिन्न समाचार पत्र संवाददाता द्वारा सड़क के गड्ढों में भरा पानी, राहगीर और क्षेत्र वासी हो रहे परेशानी की खबर प्रकाशित की थी जिसका असर हुआ और सदर विधायक अनुपमा जायसवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर समस्या के निदान के लिए प्रकिया शुरू कर दी है सभी ने समस्त समाचार के अन्य संवाददाताओं का भी आभार जताया है ; जिन्होंने इस खबर को प्रकाशित किया था। खबर में बताया गया था बारिश के बाद बाबागंज चौराहा से गोविंदापुर जाने वाला मार्ग की स्थिति बदतर हो गई है। बाबागंज चौराहा से लेकर गोविंदापुर, कुम्हारनपुरवा, मोहरना, कुसौर तक सर्वाधिक खराब हालत है ; जो कि सड़क पहले से ही गड्ढों में तब्दील है। और बारिश के दिनों इस पर पानी एकत्रित हो जाता है। राहगीरों को हर कदम पर परेशानी उठानी पड़ती है। उक्त मार्ग की दूरी करीब पांच किमी है; जो आवागमन की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है। बाबागंज चौराहा, गोविंदापुर, कौरेमऊ, सगरापुरवा, लालगढ़हा, अहिरौरा, माफी, कुम्हारनपुरवा, मोहरना, कुसौर आदि गांवों को जोड़ती है और बारिश के दिनों में स्कूल जाने वाले बच्चे और अध्यापकों को भी बहुत कठनाइयों का सामना करना पड़ता है ; गोविंदापुर के पास मार्ग गड्ढों में तब्दील है। बरसात में इसकी स्थिति बहुत ही दायनीय हो गई है। लगभग एक हफ्ते से लगातार बारिश होने के बाद सड़क के बीच जलभराव हो गया है ; जिसके कारण राहगीरों का आवागमन कष्टदायक हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि वाहनों की आवाजाही के दौरान पैदल चलने वाले राहगीरों के ऊपर गंदे पानी के छींटे पड़ जाते हैं और वाद विवाद की स्थिति बन जाती है। स्कूल जाने वाले बच्चे तो अकसर उस गड्ढे में गिरते रहते हैं और कई लोग इस गड्ढे की वजह से चोटिल भी हो गए हैं |  ग्रामीण का कहना है कि इसकी शिकायत कई बार की गई है और इसकी मरम्मत की मांग करते आ रहे हैं लेकिन इस तरफ कोई भी ध्यान नहीं दे रहा हैं। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि जलभराव के चलते सड़क पर चलना बहुत ही गंभीर समस्या है। थोड़ी सी चूक से कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ग्रामीणों ने कहा कि मार्ग को बरसात से पहले ठीक करा दिया जाता तो आज यह स्थिति नहीं होती। ग्रामीणों ने कहा कि जब भी हल्की बारिश होती है तो यहां की स्थिति दयनीय बन जाती है। इस समस्या को सबसे पहले सदर विधायिका अनुपमा जायसवाल ने ध्यान दिया और उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। संवाददाता विवेक सक्सेना, पंकज वर्मा, अखिलेश श्रीवास्तव , रिजवान अहमद, नितेश चंद श्रीवास्तव आदि को भी सभी ने धन्यवाद दिया है व सभी ने सदर विधायक का आभार जताया है।

Related Articles

Back to top button