बहराइच : एस0जे0पी0यू0 व ए0एच0टी0 की मासिक गोष्ठी की समीक्षा बैठक सम्पन्न
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच। पुलिस अधीक्षक बहराइच वृन्दा शुक्ला के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जनपद बहराइच (नोडल अधिकारी) डॉ0 पवित्र मोहन त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी लाइन हीरालाल कन्नौजिया जनपद बहराइच की उपस्थिति में थाना ए0एच0टी0 प्रभारी व समस्त थानों के बालकल्याण पुलिस अधिकारी के साथ आज समय 13.00 बजे एस0जे0पी0यू0 व एएचटी की मासिक गोष्ठी माह जुलाई 2024 की समीक्षा बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यशाला पुलिस लाइन जनपद बहराइच स्थिति सभागार कक्ष में आहुत की गयी जिसमें पूर्व में जारी किए गए कार्यवृत् का अनुपालन के संबंध में चर्चा की गई तथा महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जारी ैव्च्ए अनुसंधान एवं थानों पर नियुक्त बाल कल्याण पुलिस अधिकारी के समक्ष आ रही समस्या एवं सुझाव पीड़ितों के आवासन, बाल गुमशुदा, बाल श्रम, नशा मुक्ति अभियान, बाल विवाह, बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम व मानव तस्करी के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा हुई।
पॉक्सो एक्ट के अभियोग पंजीकृत होने के 24 घंटे के अंदर सीडब्ल्यूसी को सूचित करना, पॉक्सो एक्ट के मामले में फार्म ए व बी पुलिस द्वारा भरकर संबंधित को समय से भेजा जाना तथा मासिक समन्वय बैठक के उपरान्त आज मानव तस्करी के विरूद्ध विश्व दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन गेट पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया ; जिसमें क्षेत्राधिकारी हीरालाल कन्नौजिया, ए0एल0सी0 सिद्धार्थ मोदियानी, सीडब्ल्यू अध्यक्ष सतीश श्रीवास्तव, डी0पी0ओ0 विनोद राय, जिला अस्पताल से डॉ अमर सिंह, ए0ई0ओ0 सूरज तिवारी, एएचटीयू प्रभारी विवेक सिंह तथा प्रोबेशन कार्यालय, देहात इण्डिया, एक्शन एड, प्रथम संस्था, जीआरपी तथा समस्त बाल कल्याण अधिकारी मौजूद रहे तथा वहां पर मौजूद आम जन मानस को विश्व मानव तस्करी निषेध दिवस के सम्बन्ध में जागरुक किया गया।