बहराइच | शुक्रवार को थाना अध्यक्ष अभिनव प्रताप सिंह द्वारा वजीरगंज कर्बला मेला स्थल का निरीक्षण किया गया ततपश्चात क्षेत्र के समुदाय विशेष के लोगो से मुलाकात कर बरगद बाबा स्थान वजीरगंज में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग शामिल हुए।बैठक मे थानाध्यक्ष अभिनव प्रताप सिंह ने जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों से मुहर्रम को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की।उन्होने कहा कि सभी लोग त्यौहार को भाईचारे के साथ मनायें ; क्षेत्र के सभी सवेदनशील जगहों पर पुलिस गश्त जारी रहेगी। असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी। ऐसे में कही भी कोई अफवाह फैले तो इसकी तुरन्त सूचना पुलिस को दें | इस मौके पर ग्राम प्रधान रफीक अंसारी,फारुख खां,रियाज खां ,सकील ,गब्बू ,अकबर अली, कल्लू ,अलीम ,हाजी आलमीन समेत उपनिरीक्षक रॉज नरायन त्रिपाठी ,राजेश दुबे, विकास मिश्रा , राजवीर आदि मौजूद रहे।
Check Also
Close