गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
बहराइच

प्राथमिक विद्यालय शिक्षिका के द्वारा कक्षा 2 और 5 के छात्र को मारने पीटने के मामले ने पकड़ा तूल

ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश

नानपारा/ बहराइच | स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम फुलवरिया, बलहा निवासी वारिस अली ने बताया कि उसका पौत्र तौसीफ अली कक्षा 2 व वसीम कक्षा 5 प्राथमिक विद्यालय बलहा में अध्यनरत छात्र हैं। जो 11 जुलाई को जब स्कूल पढ़ने गया तो 11-12 बजे के लगभग स्कूल की शिक्षिका सुधा छात्रों से गणित के सवाल व गिनतियाँ लिखने को बोल कर, वह अपने फोन में व्यस्त हो गयीं। इसी दौरान बच्चे कुछ जानकारी हेतु मैडम के पास पहुँच गये और उन्हें टोक दिया ;जिससे वह भड़क गयीं, और डण्डों से छात्रों को बुरी तरह से पीटने लगीं। तभी बच्चों के शोर पर शिक्षक अरविंद भी कमरे में आ गये और दोनों ने मिलकर पीटना शुरू कर दिया। मारपीट से तौसीफ व वसीम गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल पौत्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा ले जाकर उपचार करवाया। वहीं तौसीफ का बायां हाथ काफी जख्मी है, और चोट गम्भीर होने के कारण सूजन बढ़ता ही जा रहा है। परिजनों ने मामले को लेकर आरोपी शिक्षक व शिक्षिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने हेतु शनिवार को जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित उच्च अधिकारियों को शिकायत पत्र देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कहीं न कहीं विभाग के अधिकारियों की टालमटोल शिक्षा विभाग के इन शिक्षकों की कृत्य पर पर्दा डालने में लगा है।

Related Articles

Back to top button