भाजपा को मिली प्रचंड जीत पर कार्यकर्ताओं ने गोली पटाखे दाग कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दी बधाई
ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश
पयागपुर/ बहराइच : उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर सम्पन्न हुये उपचुनावों की मतगणना में भाजपा को मिली प्रचंड जीत पर कार्यकर्ताओं ने गोले पटाके दागकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनायी। शनिवार को नगर क्षेत्र के भूपगंज बाजार में युवाओं में खासा उत्साह जैसा माहौल देखने को मिला।अवसर था उपचुनाव में भाजपा को मिली प्रचंड विजय का। युवा नेता राहुल सोनी,सूरज भारद्वाज सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं की टीम ने चौक चौराहों पर गोले पटाके दागते हुये मोदी योगी की जयजयकार के नारे लगाते हुये लोगों को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई।उपचुनाव में सात सीटों पर मिली विजय से गदगद भाजपा बूथ प्रमुख जोगिंदर शर्मा ने कहा कि यह तो 2027 का ट्रेलर है,फ़िल्म भी ऐतिहासिक रहेगी।उन्होंने कहा कि यह जीत मोदी योगी के सुशासन की जीत है।देश की जनता सपा के रवैये को देख और समझ रही है।युवा मोर्चा के प्रशांत सिंह,शेषमणि मिश्रा,गोविंद बिहारी शुक्ला,सोनू तिवारी सहित तमाम कार्यकर्ताओं ने लोगों को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई।