रामपुर : खेतों में हो रहे प्लाटिंग ने रोक रखा है बरसात का पानी फसल बर्बाद
दैनिक बुद्ध का संदेश
पटवाई/रामपुर। भारतीय युवा किसान कल्याणकारी यूनियन के कार्यकर्ता गुरुवार को पटवाई क्षेत्र के किसान इकट्ठे होकर रामपुर पहुंचे किसानों ने एक ज्ञापन रामपुर के डीएम जोगेंद्र सिंह को सौपा है ज्ञापन में बताया गया कि पटवाई थाना क्षेत्र के पटवा ई से रामपुर रोड 1 किलोमीटर की दूरी पर नदनऊ गांव पास एक बड़ा पुल है बरसात के पानी से खेतों की कुछ मिट्टी पुल के नीचे इकट्ठी हो गई है जिससे पुल मिट्टी से बंद हो चुका है पानी निकालने में काफी परेशानी हो रही है। आसपास की दर्जन भर गांव की लोगों की फसल नष्ट हो रही है आसपास की बहुत सारी फसले बर्बाद हो चुकी है। वही ज्ञापन में बताया गया कि शाहबाद रामपुर रोड पर 3 (ढाबे) भोजन ढाबा खोल रखें।
ढाबा चालकों ने मिट्टी का भाव कर ढाबा खोल रखे है लेकिन वही चालकों ने छोटे पाइप लगाकर पानी का निकास कर दिया गया है लेकिन उन पाइपों से बरसात का पानी नहीं निकल पा रहा है बल्कि बरसात का पानी आसपास गांव मैं प्रवेश कर रहा है बल्कि बरसात का पानी अधिक होने पर फसल बर्बाद हो रही है। वहीं किसानों ने डीएम को ज्ञापन देते हुए गुहार लगाई है कि बरसात पानी निकासी का समाधान किया जाए। भारतीय युवा किसान कल्याणकारी यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष निशांत सिंह बताया कि 7 दिन के अंदर समाधान होता है तो ठीक नहीं तो किसान जिला स्तर पर बड़ा धरना प्रदर्शन करेगा।