गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बलरामपुर : गरीबों का शोषण कर रहे फर्जी ढंग से चल रहे नर्सिंग होम

दैनिक बुद्ध का सन्देश
बलरामपुर। पचपेड़वा जुड़ीकुइंया में फर्जी ढंग से नर्सिंग होम संचालित हो रहे हैं। ये विभागीय मिलीभगत से चलाए जा रहे हैं। इनके खिलाफ कार्रवाई तब होती है जब कोई व्यक्ति जिलाधिकारी के यहां शिकायत करता है। कार्रवाई के बाद भी उसे पूरी सहूलियत दी जाती है, बाद में विभागीय कर्मी डैमेज कंट्रोल करते हैं। यही नहीं अगर उस संस्था को सीज किया जाता है तो उसी नाम से मिलते-जुलते नए नाम से नर्सिंग होम चलाने की अनुमति प्रदान कर दी जाती है और एक बार फिर गरीबों के शोषण का दौर शुरू हो जाता है।

दर्जनों से ऊपर जुड़ीकुइया चौराहे पर फर्जी नर्सिंग होम गरीबों का हर तरह से शोषण करते हैं। इनकी जाल में एक बार फंसने के बाद गरीबों को अपना आभूषण व खेत तक गिरवी रखकर इलाज कराना पड़ता है। पचपेड़वा शहर में एक नर्सिंग होम के खिलाफ बच्चा चोरी की शिकायत होने पर स्वास्थ विभाग द्वारा उस नर्सिंग होम को सीज कर संचालक के खिलाफ कार्यवाही करके मुकदमा भी दर्ज कराया जा चुका है। कुछ दिन तक स्वास्थ विभाग छापा मार कर इति श्री कर लिया। स्वास्थ विभाग फर्जी अल्ट्रासाउंड केंद्र और नर्सिंग होम के खिलाफ कार्यवाही करने से कतरा रहा है।इस बारे में अपर मुख्यचिकित्साअधिकारी संतोष कुमार ने कहा है कि जल्द ही फर्जी नर्सिंग होम के खिलाफ कार्यवाही किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button