सिद्धार्थनगर : विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के पत्र संख्या 1249/एलएसएलए-23/2017, दिनांकित 10.04.2024 के अनुपालन एवं माननीय जनपद एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देश के क्रम में वार्षिक एक्शन प्लान 2024-25 में उल्लिखित गतिविधियों के अनुपालन में विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन शुक्रवार को जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में किया गया है। उक्त जागरूकता शिविर में मनोज कुमार तिवारी अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्घार्थनगर, राजेश मोहन प्रधानाचार्य माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज सिद्घार्थनगर, डा0 नौशाद आलम विभागाध्यक्ष कम्यूनिटी मेडिसीन सिद्घार्थनगर, डा0 ए0के0 झा0 सीएमएस सिद्घार्थनगर, ऋषि प्रताप सिंह रेड क्रास सचिव सिद्घार्थनगर, प्रत्युष दूबे कम्यूनिटी मेडिसीन, अश्वनी कुमार मिश्र चीफ लीगल एड डिफेंस काउन्सिल, फराज अहमद डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउन्सिल, अंजनी कुमार दूबे
अधिवक्ता सिविल सिद्घार्थबार सिद्घार्थनगर, विजय कुमार शुक्ल अधिवक्ता सिविल सिद्घार्थबार सिद्घार्थनगर व अनूप दूबे स्टेनो सिविल सिद्घार्थबार सिद्घार्थनगर उपस्थित रहें। चूंकि आज का दिवस रक्तदाताओं के सम्मान हेतु विशेष रूप से निर्धारित है। अतः जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में पूर्व में रक्तदान करते आ रहे रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व सील्ड देकर सम्मानित किया गया तथा आज भी रक्तदान के सन्दर्भ में आमजन को जागरूक किये जाने व रक्तदाता के रूप में प्रेरणा स्रोत्र बनाने हेतु 31 व्यक्तियों ने रक्तदान किया। जिसमें सिद्घार्थनगर जनपद के सिविल सिद्घार्थबार के 03 अधिवक्तागण अंजनी कुमार दूबे अधिवक्ता सिविल सिद्घार्थबार सिद्घार्थनगर, विजय कुमार शुक्ल अधिवक्ता सिविल सिद्घार्थबार सिद्घार्थनगर व अनूप दूबे स्टेनो सिविल सिद्घार्थबार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव द्वारा भी रक्तदान किया गया है।